पहलगाम हमले में मारे गए लोगों के नाम सुनकर चौक जायेगें

खबरों की शुरुआत बड़ी खबरों के साथ जहाँ आतंकी हमले में मारे गए लोगो की लिस्ट जारी कर दी गई है | जो की 16 लोगों की मौत की पुस्टि सरकारी लिस्ट में नाम जारी की गई है | जिसमें दो बिदेशी नागरिको के साथ 16 लोगों के नाम सूचि में शामिल है | बाकियों में कर्नाटक , महाराष्ट्र , गुजरात के लोग शामिल हैं | सूरत के तीन लोगों के नाम लिस्ट में है | नेपाल के दो लोगों की मौत इस आतंकी बारदात में की गई है |
फिलहाल इस आतंकी हमले में मरने वालो का आंकड़ा 26 है लेकिन जो लिस्ट जारी की गई है उसमें सोलह लोगों का नाम शामिल है | और ये हमला जम्मू -काश्मीर के पहलगाम के बैजन घाटी ये आतंकी हमले हुआ | इस घाटी में मार्च के महीने में लोग छुट्टिया मानाने के लिए आते है | और इस तरह यहाँ पर्यटक यहाँ पर छुट्टियाँ मानाने आये थे | और जब वहाँ अचानक से दो -तीन आतंकी आते है | सबसे पहले पर्यटकों से बारी -बारी नाम पूछा जाता है, उनका मजहब पुछा जाता है | और इनके नाम और मजहब के आधार पर इनको निशाना बनाया जाता है |
जिनमें से 16 लोगों की मरने की खबर लिस्ट में आई है| जिसमें से कुछ लोगो के नांम है, नेपाल के संदीप नेवपाने की आतंकी हमले में मौत , नेपाल के बीतन अधेकरी को आतंकियों ने मारा , महाराष्ट्र के अतुल श्रीकांत मोने की भी हत्या ककर दी गई , महाराष्ट्र के संजय लखन लेले को भी आतंकियों ने मार दिया , अनंतनागके सैय्यद हुसैन शाह की हत्या , हरियाणा के विनय नरवाल की हत्या , उत्तर प्रदेश के शुभम द्विवेदी की हत्या , इस प्रकार सोलह लोगों का नाम जारी किया गया है | और इस घटना को नाम और मजहब के आधार पर सभी पर्यटकों को निशाना बनाकर सभी की हत्या कर देते हैं |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *