मेरठ: – मेरठ से एक और चौंकाने वाली घटना सामने आई है। एक पत्नी ने अपने प्रेमी संग मिलकर अपने पति की गला घोंटकर हत्या कर दी और सांप को पति के पास रखकर आरोप लगाया कि सांप ने उसके पति को डस लिया है। तो इस मामले की काफी छानबीन के बाद हत्या का साजिश का पता चला | प्रेमी ने बताया पत्नी की कहने पर दोस्त अमित की क्यों की हत्या? प्रेमी ने बताया की हमने पहले सांप से डसवाने का प्लान बनाया था और हमने एक सपेरा से सांप को 1000 रुपये में खरीदकर लाये थे और उसको सांप से डसने को प्लान को लेकर आये लेकिन जब वहाँ गए तो उसको को जान से गाला दबाकर मार दिया और बाद में सर्प को थैले के साथ मरी लाश के पास रख दिए जिससे सांप थैले से निकलकर खुद चार पांच जगह डस लिया था जिससे ये पता चले की ये किसी ने हत्या नहीं बल्कि सांप ने डसा है ऐसा पता चले | ऐसा साजिश रच लिए थे | और ये अमित की हत्या के पीछे इतनी बड़ी कहानी थी | गांव वालो ने बताया की इन लोगों प्रेमी प्रेमिका की गाँव में बहुत दिनों से चर्चा थी |
पहले घर वाले पोस्टमार्टम के लिए नहीं तैयार थे | जब पुलिस प्रसाशन ने लाश को कब्जे में लेकर शरीर का पोस्टमार्टम किया गया तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चल की ये सर्प ने नहीं डसा है बल्कि इसकी हत्या की गई है |
पत्नी ने प्रेमी संग की हत्या फिर सांप से डसवाया
