पागल कुत्ते के काटने से 3 साल के बच्चे की मौत

अलीगढ़ : मैदान में खेल रहे अचानक से एक पागल कुत्ते ने 11 बच्चों को कुत्ते ने काट लिया |
ग्रामीणों ने इस घटना को देखकर तुरंत लाठी – डंडा लेकर कुत्ते को गाँव से बहार किया |
उसमें से एक बच्चा जो 3 साल का था जिसका नाम अंशु था उसकी की अचानक से तबीयत खराब हुई। शरीर में इंफेक्शन की वजह से वह कभी कभी कुत्ते जैसे आवाज निकालने लगता था |
वह कभी कभी पानी से डर जाता था |
अलीगढ़ के नगला नत्थू गांव में डेढ़ माह पहले 11 बच्चों को एक साथ पागल कुत्ते ने काट लिया था | इनमें से एक 3 साल का बच्चा जिसका नाम अंशु था जिसको पागल कुत्ते ने काट लिया था उसकी घर वालों के सामने तड़प-तड़पकर मौत हो गई | बच्चे की मरने की बजह से गाँव में खलबली मच गई है |
बच्चे के शव ले जाकर अंतिम संस्कार कर दिया गया।
चिकित्सकों का कहना है कि 48 घंटे के भीतर इंजेक्शन लगवा लेना चाहिए
लेकिन जानकारी के अनुसार बताया गया की जिस दिन कुत्तें ने काटा था उसके 20 दिन बाद एंटी रैबीज इंजेक्शन लगवाया गया था। और केवल 1 ही बार एंटी रैबीज इंजेक्शन लगवाया गया था |
जब बच्चे की पिता से पूछताछ की गई तो बच्चे के पिता रोते बिलखते बताया की
जब बच्चे को कुत्ते ने काटा था तो गांव में ही उपचार करवाया और बीस दिन बाद जाकर फिर एंटी रैबीज इंजेक्शन लगवाया और एक बार ही टिका लगवाया पिता रोते हुए बोले अगर हम डॉक्टर के सलाह के अनुसार सभी ठीके लगवाए होते तो ये दिन देखने को नहीं मिलता इस बात को लेकर बच्चे की पिता बहुत अफसोस कर रहे है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *