गाजीपुर: पंखा से लटकता मिला विवाहिता का शव

गाजीपुर (जमानियां) क्षेत्र के कोटिया गांव में नव विवाहिता की पंखे से लटकता शव देखकर परिवार वालों ने शोर मचाया शोरगुल सुनकर गांव वालो ने तत्काल पुलिस को सुचना दी
सुचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया लोगों ने बताया कि 23 वर्षीय अंशु मौर्या की शादी 4 दिसंबर 2024 को कोटिया निवासी गौतम मौर्या से शादी हुई थी | घर के लोग सुबह के समय खेत में गेहू काटने के लिए उसके सास माली देवी , ससुर मेघनाथ और देवर चंद्रकेश चले गए थे |
विवाहिता के पति बाहर में कंपनी में नौकरी करते है |
जब खेत से गेहूँ काटकर घर आकर पानी के लिए आवाज लगाई तो कोई जबाब नहीं मिला |
जब घर वालो को कोई जबाब नहीं मिला तो वो परेशान होकर घर में गए तो अंदर दे दरवाजा बंद था
| किसी तरह दरवाजा तोड़कर अंदर गए तो देखकर एकदम आवाक हो गए उन्होंने देखा की अंशु ने पंखा से लटकर अपनी जान दे दी है |
इस घटना की सुचना ग्राम प्रधान तथा उसके मायके वालो को दे दी |
मौके पे पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया है |
मृतिका का भाई पवन ने कोतवाली में हत्या करने का आरोप लगाया है |
आगे तहरीर के आधार पर आगे की करवाई की जाएगी |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *