हरमनप्रीत की गैरमौजूदगी में आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में स्मृति मंधाना टीम की कप्तानी कर रही हैं
भारतीय महिला टीम ने नए साल की शुरुआत जीत के साथ ही की है। टीम ने आयरलैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज का आगाज जीत के साथ किया। टीम की कमान संभाल रही स्मृति मंधाना ने भी नए साल की शुरुआत में ही खास क्लब में एंड्री मार ली है। वह भले ही अर्धशतक न लगा पाई हो लेकिन 41 रन की मिताली राज का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने के लिए काफी था।
स्मृति मंधाना ने इस मैच में 29 गेंदों में 41 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने छह चौके और एक छक्का लगाया। इस पारी के साथ ही स्मृति के वनडे फॉर्मेट में 4000 रन भी पूरे हो गए। वह अब भारत की तरफ से सबसे तेज 4000 रन बनाने वाली महिला क्रिकेटर बन गई हैं। मंधाना को इस क्लब में शामिल होने में 95 पारियां लगी। उन्होंने भारत की दिग्गज खिलाड़ी मिताली राज का रिकॉर्ड टूटा। मिताली ने 112 पारियों में 4000 रन बनाए थे।
दुनिया में सबसे तेज 4000 वनडे रन बनाने के मामले में स्मृति तीसरे स्थान पर हैं। पहले स्थान पर ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज मेग लैनिंग हैं जिन्होंने 86 पारियों में यह मुकाम हासिल किया। वहीं दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया की पूर्व कप्तान मेग लैनिंग हैं। लैनिंग ने 89 पारियों में 4000 वनडे रन पूरे किए।