भांवरकोल: पिता बना सैतान ऐसा ही मंजर गाजीपुर जनपद के भांवरकोल थाने क्षेत्र के सामने आया | की एक पिता ने अपनी ही चार साल की बेटी के साथ ऐसी घिनौनी हरकत कर अपनी ही बेटी को तड़पता छोड़ मौके पे फरार हो गया |
कहा जाता है की दुनिया में जब घर में छोटे बच्चे जन्म लेते है तो छोटे बच्चों को बहुत प्यार करते है | और जब माँ अपनी बच्चे को जन्म देती है तो घर में खुशियों का कोई ठिकाना नहीं होता है | लेकिन एक पिता अपंनी ही चार साल की बच्ची के साथ ऐसा कुकर्म कर जायेगा ऐसा पिता किसी घर में जन्म न ले |
ऐसे पिता के लिए ऐसा कुकर्म करने वाले को कितना अपशब्द कहा जाय ओ भी कम पड़ जाते है. जो मामला गाजीपुर के भांवरकोल थाने क्षेत्र का है जो अपनी ही बेटी के साथ ऐसा घिनौना हरकर कर घर से फरार हो गया |
बताया गया की देर रात जब बच्ची सो रही थी पिता ने बच्ची के साथ घिनौना काम कर दिया तभी बच्ची दर्द से चिखने-चिल्लाने लगी तभी घर वाले इस घटना को देख माँ की कलेजा तले जमी खिसक गई. बच्ची के माँ ने शर्म के कारण पुलिस थाने में कोई सूचना नहीं दी. लकिन देर रात के बाद सुबह में अपनी बेटी के इंसाफ के लिए थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया | मुकदमा दर्ज होते ही पुलिस ने आरोपी के घर पे छापा मारा लेकिन तबतक आरोपी (हैवान पिता ) घर से फरार हो गया था | भांवरकोल थाना प्रभारी ने बताया की जल्द ही इस हैवान पिता को पकड़ने के लिए टीम संगठित की जायेगा और आरोपी को जल्द गिरफ़्तार किया जायेगा |
इधर बच्ची दर्द से कराह रही थी. बच्ची को तुंरत उपचार हेतु गाजीपुर मेडिकल कॉलेज भेजा | वहाँ पर इस चार साल की अच्छी का मेडिकल परिक्षण भी किया जायेगा |
Ghazipur : पिता ने किया चार साल की बच्ची से दुष्कर्म तड़पता छोड़ हुआ फरार
