Terrorist Attack in Jammu : भारत अगर ये कर दे दो तो तड़प उठेगा पाकिस्तान

भारत के मशहूर टीचर खान सर ने कहा कि 50 आतंकियों को मार देने से हमारे 28 मासूम लोगों की भरपाई नहीं होगी बल्कि पाकिस्तान को दोहरी चोट पहुंचना नेवल ब्लॉकेज की अपील की है. जम्मू और कश्मीर के पहलगामा में आतंकवादियों के हमले से पूरा भारत गुस्से में है | भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐलान किया है की आतंकवादियों को ढूंढ़कर किसी तरह खतरनाक से खतरनाक सजा देने की अपील की जा रही है | और इस पाकिस्तान के आतंकी हमले के कारण भारत ने पाकिस्तान पर भारी चोट पहुंचने का सुझाव दिया है |
22 अप्रैल के पहलगाम में आतंकियों के हमले में 26 टूरिस्ट की मौत हो गई | 17 लोग घायल हो गए | आतंकियों के इस हमले से भारत गुस्से में हो गया है. भारतीय सेना बहुत तेजी से चारो तरफ जंगल पहाड़ तलाश कर रही है | और जहाँ – तहाँ आतंकवादियों के ठिकाने को बम से उड़ाने की कार्रवाई की जा रही है |
खान सर ने बोला की की अगर पाकिस्तान को सबक सिखाना है तो नेवल ब्लॉकेज कर देने से इसकी पूरी सप्लाई कट जाएगी। इस प्रकार सरकार से अपील की जाय नेवल ब्लॉकेज से पाक के पास सिर्फ 9 दिन का पेट्रोलियम भंडार है बस 9 दिन के बाद पेट्रोल का भंडार ख़त्म हो जायेगा | और दूसरी तरफ सिंधु पर बांध बना दिया जाय और बरसात का पूरा पानी गर्मी में रोक लिया जाय और जब बांध लबालब हो जाय तो बांध को खोल दिया जाय इस प्रकार पहले सूखा के मारो फिर पानी में डुबाकर कर मारो क्योंकि अब पाकिस्तान ने इंसानियत को लाँघ दिया है | और भारत को कराँची बंदरगाह को ब्लॉक कर दिया जाय क्योंकि कराँची पाकिस्तान का सबसे बड़ा बंदरगाह है. और इसकी अर्थवयस्था का केंद्र है | और यहाँ से पाकिस्तान का 90 % व्यापार होता है|
भारत और पाकिस्तान में 1971 में यूद्ध हुआ था. और भारत ने कराँची पे हमला कर दिया था. भारत ने कराँची में तेल भंडार को नष्ट कर दिया था. जिससे पाकिस्तान के अर्थवयस्था पर बुरा असर हुआ था | अगर बंदरगाह को ब्लॉक कर दिया जाय तो पाकिस्तान का सारा व्यापार ठप हो जायेगा और कीमतों में काफी उछाल आएगा |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *