बहुत ही दुःखद घटना उत्तर प्रदेश के बहराईच के प्रयागपुर थाना क्षेत्र के खुटैना चौकी के पास कटैल चौराहा पर जहां से जानकारी आई है की एक बस और ट्रैक्टर ट्रॉली और एक टेम्पू में भिड़ंत हुई है | जिससे एक परिवार के करीब 6 लोग की मौत हो गई है | मरने वालो में महिलाएँ पुरुष एवं बच्चे है. मिली हुई जानकारी के अनुसार ये पूरा परिवार शादी की चौथी में जा रहा था | जनपद बहराईच के खुजूरपुर से ये लोग खुटैना के पास कोल्हुआ गाँव के पास से वहाँ से टेम्पू में सवार होकर करीब 15 लोग चौथी में दावत खाने के लिए जा रहे थे. और टेम्पू में लगभग पंद्रह सोलह लोग सवार थे और कटैल मोड़ के पास तेज रफ़्तार में एक बस और ट्रैक्टर ट्रॉली और एक टेम्पू तीनों की आपस में जोरदार भिड़ंत हो गई है जिसकी बजह से टेम्पू में सवार छोटे – छोटे बच्चों पुरुष एवं महिलाएं की मौत हो गई | और जो जिला अधिकारी बहराईच के है जो जानकारी दी है की पांच छह लोगों की मौत हो गई है | और चौदह- पंद्रह लोग बुरी तरह से घायल बताये जा रहे है | और ये बहुत ही उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी हादसा सड़क हादसे में करीब आधा दर्जन लोगो की मौत हो गई है | और ये हादसा कैसे हुआ किसी ने यहाँ पर यातायात नियमों का पालन नहीं किया जो कि एक टम्पू में 15 लोग सवार होकर यात्रा कर रहे थे और ऊपर से उसमे अनाज और सामान भी रखा गया था और टेम्पू के अंडर बिल्कुल भी जगह नहीं था और किसी प्रकार उसी टेम्पू में बैठे हुए थे | जिसकी बजह से ये बड़ा हादसा हो गया |
बहराईच : सड़क हादसे में आधा दर्जन लोगों की मौत
