दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आज दिल्ली के बवाना इलाके में बदमाशों संग एनकाउंटर किया. इस एनकाउंटर में राजेश बवानिया गैंग का एक बदमाश घायल हो गया.
और यह दो जगह एनकाउंटर हुए है | पूजा बीती रात एक जगह
पूर्बी दिल्ली गाजीपुर पेपर मार्केट में एनकाउंटर हुआ जहाँ पर पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश घायल हो गए | बताया जा रहा है की वो दोनों हाशिम बाबा गैंग के लिए काम करते थे | जो नार्थ दिल्ली में ये गैंग बहुत ज्यादा एक्टिव है | और उस गैंग से जुड़े हुए थे ये लोग | इस बात की जानकारी पुलिस को मिली | तो ये गैंग दिल्ली गाजीपुर पेपर मार्केट में में दिखे पुलिस ने उनको सरेंडर करने को कहा लेकिन आरोप है की उन दोनों ने पुलिस टीम पर फायरिंग करने लगे और भागने की कोशिश की और जबाबी कार्रवाई में एक कांस्टेबल घायल भी हो गए जबाबी करवाई के बाद दोनों को गिरफ्तार किया गया |
उस गैंग के पास दो पिस्टल बरामद हुए जो अबैध रूप से लेकर घूम रहे थे | दोनों बदमाशों को फिरफ्तार कर लिया गया है एक बदमाश को पैर में गोली लग गई है उसे हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है
बदमाशों के पास एक बाइक मिली शायद वो भी चोरी की हो सकती है. इसकी जाँच की जा रही है |
दिल्ली के 2 इलाकों में बड़ा एनकाउंटर



best