गाजीपुर में 10 हजार लीटर की क्षमता वाला सरसों तेल लदा टैंकर पलट गया |
नैसारा गांव के समीप सोमवार को वाराणसी से गाजीपुर की तरफ जा रहा सरसों तेल से भरा हुआ टैंकर अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गया।
टैंकर के पलटने से पास में ही एक गड्ढा था जिसमें सारा टैंकर में भरा हुआ सरसों का तेल बहकर गड्ढे में इकट्ठा हो गया | देखते ही देखते यह गड्ढा तेल का तालाब नजर आने लगा | नैसारा गाँव के कुछ लोगों को पता चलते ही देखते ही देखते आसपास के गांवों से सैकड़ों लोग गैलन, बाल्टी, डिब्बे और बोतलें लेकर मौके पर पहुंच गए और गड्ढे में एकत्र हुए सरसों का तेल गैलन , बाल्टी , डिब्बे और बोतलें में भरने लगे |
पुलिस को सुचना मिलने के कुछ समय बाद वहाँ पुलिस पहुंची तो लोगों को गड्डे में बहा हुआ गंदा सरसों का तेल गैलन में भरने से मना किया तब जाकर माने |
पुलिस जांच में जुटी हुई है और लोगों को गंदा तेल न ले जाने की सलाह दे रही है |
बताया जा रहा है कि यह घटना टैंकर ड्राइवर को टैंकर को चलाते समय आँख में झपकी ( नींद ) आने से हुई |
बताया जा रहा है की इस हादसे के बाद टैंकर चालक मौके से फरार हो गया |
बताया जा रहा है की इस गड्ढे में मरे हुए जानवर तथा कूड़ा – कचरा फेंके जाते थे,
उसके बावजूद लोग उसमें गिरा तेल गैलन, बाल्टी, डिब्बे और बोतलें में भर भर कर ले जा रहे थे .
गाजीपुर में सरसों तेल से भरा हुआ टैंकर पलटा
