उत्तर प्रदेश के सभी स्कूल बंद –
उत्तर प्रदेश में सर्दी के मौसम को देखते हुए यूपी बोर्ड एवं सीबीएसई बोर्ड समेत अन्य विद्यालय बंद रहेंगे |
उत्तर प्रदेश के गाज़ीपुर जिले में नए साल के साथ शुरू हुआ भारी सर्दी का असर लोगों का ठण्ड और कोहरा से हाल हुआ बेहाल | ऐसे में सभी स्कूल के छात्रों को बड़ी राहत दी गई | अभी तक यूपी बोर्ड, सीबीएसई बोर्ड समेत अन्य बोर्ड के 12वीं कक्षा तक के विद्यालय 10 जनवरी तक बंद रखने के निर्देश दिए गए थे। मौसम बिभाग के अनुसार अगले दो दिन तक अत्यधिक घना कोहरा और ठण्ड का तापमान में बदलाव हो सकता है | सर्दी के प्रकोप को देखते हुए 12वीं तक के स्कूलों का भी अवकाश बढ़ा दिया है। अब ये स्कूल 11 जनवरी को खुलेंगे।
गाज़ीपुर के डीएम श्री अविनाश कुमार , आई.ए.एस. ठण्ड को देखते हुए निर्देश पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने कक्षा 12 तक के समस्त बोर्डों के स्कूलों में 10 जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिए है | आदेश का पालन न करने वाले विद्यालयों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी |



