दुनिया ने New Year का जश्न कैसे मनाया ?

तेलंगना में नए साल के मौके पे एक हजार तीन सौ करोड़ रुपये की शराब की बिक्री हुई है | और इनमे बीयर की सात लाख अठहत्तर हजार बोतलों की बिक्री हुई और बाकि 8300 शराब की बोतलों की बिक्री हुई | 29, 30 और 31 दिसंबर को तेलंगाना में हर घंटे 18 करोड़ 75 लाख और हर मिनट 21 लाख रुपये की शराब की बिक्री हुई।
और आप इससे ये समझ सकते है की नए साल के मौके पे पार्टी करने वाले लोगो की भी कमी नहीं रही | और बात की जाए मुंबई की तो शराब पीकर गाड़ी चलाने और ट्रैफिक नियमो का उलंघन करने के लिए नए साल के मौके पे लगभग 13004 से अधिक चालान कटे गए जिससे ट्रैफिक पुलिस को 1 करोड़ 31 लाख रुपये की जुर्माना राशि मिली | दिल्ली में शराब पीकर गाड़ी चलाने के लिए 900 से ज्यादा चालान काटे गए | इसके आलावा ऑनलाइन डेल्हीवेरी एप्प पर मिक्स नमकीन आलू भुजिया , मूगंफली , और चिप्स जैसी स्नैक्स आर्डर किये गए | जिससे आप लोग समझ सकते है कि इतनी भीषड़ ठण्ड और घना कोहरा में भी नए साल के मौके पे पार्टी कर रहे है |

एक नजारा ऐसा भी उत्तर प्रदेश के ग़ाज़ीपुर जिले में नए साल के मौके पे कुछ लोग अपने दोस्त के साथ सुनसान जगह और खेत में जाकर अपने दोस्त का जन्मदिन मना रहे है | आप वीडियो में देख सकते है |

नए साल के मौके पे अपने दोस्त के साथ खेत में बर्थडे मानते हुए और काफी खुशी के साथ सभी दोस्त बर्थडे मानते हुए और ऐसा बर्थडे आपने शायद पहली बार देखा होगा |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *