खबरों की शुरुआत बड़ी खबरों के साथ जहाँ आतंकी हमले में मारे गए लोगो की लिस्ट जारी कर दी गई है | जो की 16 लोगों की मौत की पुस्टि सरकारी लिस्ट में नाम जारी की गई है | जिसमें दो बिदेशी नागरिको के साथ 16 लोगों के नाम सूचि में शामिल है | बाकियों में कर्नाटक , महाराष्ट्र , गुजरात के लोग शामिल हैं | सूरत के तीन लोगों के नाम लिस्ट में है | नेपाल के दो लोगों की मौत इस आतंकी बारदात में की गई है |
फिलहाल इस आतंकी हमले में मरने वालो का आंकड़ा 26 है लेकिन जो लिस्ट जारी की गई है उसमें सोलह लोगों का नाम शामिल है | और ये हमला जम्मू -काश्मीर के पहलगाम के बैजन घाटी ये आतंकी हमले हुआ | इस घाटी में मार्च के महीने में लोग छुट्टिया मानाने के लिए आते है | और इस तरह यहाँ पर्यटक यहाँ पर छुट्टियाँ मानाने आये थे | और जब वहाँ अचानक से दो -तीन आतंकी आते है | सबसे पहले पर्यटकों से बारी -बारी नाम पूछा जाता है, उनका मजहब पुछा जाता है | और इनके नाम और मजहब के आधार पर इनको निशाना बनाया जाता है |
जिनमें से 16 लोगों की मरने की खबर लिस्ट में आई है| जिसमें से कुछ लोगो के नांम है, नेपाल के संदीप नेवपाने की आतंकी हमले में मौत , नेपाल के बीतन अधेकरी को आतंकियों ने मारा , महाराष्ट्र के अतुल श्रीकांत मोने की भी हत्या ककर दी गई , महाराष्ट्र के संजय लखन लेले को भी आतंकियों ने मार दिया , अनंतनागके सैय्यद हुसैन शाह की हत्या , हरियाणा के विनय नरवाल की हत्या , उत्तर प्रदेश के शुभम द्विवेदी की हत्या , इस प्रकार सोलह लोगों का नाम जारी किया गया है | और इस घटना को नाम और मजहब के आधार पर सभी पर्यटकों को निशाना बनाकर सभी की हत्या कर देते हैं |
पहलगाम हमले में मारे गए लोगों के नाम सुनकर चौक जायेगें
