दुबई से लौटे पति को पत्नी ने मार डाला, लाश को सूटकेस में भरा, फिर 60 KM दूर फेंक आई और ये कांड है देवरिया की जैसे एक कांड मेरठ में हुआ पति के टुकड़े कर डाले और उसके बाद सूटकेस में पैक कर दिया और उस लाश को 50 किमी दूर फेक आई | जिसकी मौत हुई उसका नाम नौसाद है | और वो दुबई से आया था. और उसकी हत्या का आरोप उसकी पत्नी पे आया है | उसकी पत्नी रजिया पर जिसने इस हत्या को अंजाम दिया | जैसे मेरठ वाला हत्या कांड हुआ उसी तरह से नौसाद है जो दुबई पैसा कमाने के लिए गया था | और यह दस दिन पहले घर आया था | और जो औरत रजिया है | इसका सगे भांजे के साथ बहुत दिनों से चक्कर होता है | एक साल पहले इन दोनों के बीच के चक्कर के बारे में घर वालों को पता चल जाता है, कि इन दोनों के बीच अवैद्य समन्ध चलता है | तो लड़की के पिता पंचायत करते है तो पंचायत फैसला सुनती है की लड़की कभी भी अपने भांजे से बात नहीं करेगी | ऐसा ही कुछ निर्णय होता है |
पति ने सोच समझकर फिर से अपनी पत्नी को अपना लिया पत्नी ने भी वादा किया की मै अब ऐसा नहीं करुँगी | फिर उसके बाद पति पैसा कमाने के लिए दुबई चला जाता है | पति के जाने के बाद ये फिर से अपने भांजे के साथ गुलछर्रे उड़ा रही थी | और अपने पति को धोखा दे रही थी | और इस दोनों के बीच में जो चक्कर चल रहा था वो बेटे के पिता कभी कभी देख रहे थे तो ये बात अपने बेटे को बताये | फिर जब उसका पति दुबई से घर आया और पत्नी को बोला तुम फिर से सुधरी नहीं और अभी भी उसके साथ चककर चला रही है | और इस बात को लेकर उसकी पत्नी को टेंशन हो गई ये फिर से आ गया फिर से पंचायत होगी दोबारा से बेइज्जती होगी और मुझे अपने भांजे का होने नहीं देगा इस बात से तंग आकर महिला ने अपने भांजे के साथ प्लान बनाकर इसको रास्ते से हटा देते है | और उसकी हत्या करके सूटकेस में पैक करके उस लाश को 50 किमी दूर फेक आते है | और जो सुटकेश होता है उसमें लाश आती नहीं है तो उसके शरीर कई भाग करके सुटकेश में पैक कर 50 किमी दूर फेक आते हैं और इन्हे लगा की अब पकड़ायेगे नहीं |
हत्या का खुलाशा कैसे हुआ
और इस हत्या का खुलाशा जब हुआ जब जिस सुटकेश को फेक आये थे उस ट्राली पे एयरपोर्ट का स्टीकर चपकाया हुआ था | उस बार कोड स्टीकर को पुलिस ने स्कैन किया | तो इस बात का खुलाशा हुआ | पत्नी ने ये जैसे ही ये खबर सुनी वह जोर -जोर से रोने लगी पुलिस को तो विश्वास नहीं हुआ ये पत्नी को सदमा लग गया और पत्नी ऐसा नहीं कर सकती फिर जब पुलिस ने घर की तलाशी के लिए बोले तो उसकी पत्नी पुलिस को बोलती है की पहले में पति को लाश को दिखाओ | लकिन जब पुलिस घर में घुस गई तो देखा घर में खून के बहुत छींटे है | पहले से एक और सुटकेश था जिसमें लाश को भरने की कोशिश की थी और उसमे भी बहुत खून लगे थे |
और इस प्रकार पुलिस को शक हुआ की खून इसे ने किया है | और पुलिस ने अपने लहजे में बात किया और महिला ने पूरा सच बता दिया की मेरा अपने भांजे के साथ चककर है और मुझे डर था की दोबारा से पंचायत होगा इसके डर से मैं अपने भांजे के साथ मिलकर मैं अपने पति की हत्या कर दी |