मेरठ: ग्रामीणों ने बताया कि अमित नाम का लड़का उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के बहसूमा क्षेत्र के गांव अकबरपुर सादात का है. जिसकी उम्र लगभग 21 साल है और वह एक मजदूर है वह काफी देर रात मजदूरी कर घर पर लौटा वह काफी थकने के कारण वह खाना खाकर बिस्तर पर सो गया | और बिस्तर पर सांप होने के कारण से सांप ने एक दो बार नही बल्कि 10 बार सांप ने डस लिया सुबह जब परिजन अमित को जगाने गए तो बिस्तर पर सांप अमित से दबा देखकर एकदम घबरा गए परिजन जब शोर मचाये तो गाँव के लोग इकट्ठा हो गए सब लोगों ने देखा की अमित को लगभग 10 जगह सांप के काटने के निशान थे | और सांप के काटने की वजह से अमित उठ नहीं पाया सांप बिस्तर पर अमित से दबा रहा |
सांप के काटने से अमित की मौत हो गई परिजन ने सुबह सपेरे को बुलाकर सांप को पकड़वाया और अमित को नजदीक के अस्पताल में चिकित्सक को दिखाया लेकिन चिकित्सक ने अमित को मृत घोषित कर दिया |
ग्रामीणों ने बताया कि अमित शादीशुदा था. उसके तीन बच्चे थे और अमित के मरने की वजह से घर में रो-रोकर बुरा हाल हो गया है| पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पाेस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
21 साल के युवक को सांप ने एक बार नहीं बल्कि 10 बार डसा
